Search

आदित्यपुर के व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल को स्थानीय लोगों ने ही 1 करोड़ फिरौती के लिए किया था अपहरण, छह गिरफ्तार

[caption id="attachment_149171" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/anand-prakash-300x257.jpg"

alt="" width="300" height="257" /> अपहरण के मामले का खुलासा करते एसपी आनंद प्रकाश.[/caption] Adityapur : आदित्यपुर के आटा मिल व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल और उनके कर्मचारी अश्विनी महतो को सकुशल बरामद करते हुए पुलिस ने छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. सरायकेला-खरसावां के एसपी आनंद प्रकाश ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महेंद्र अग्रवाल और अश्विनी महतो को कांड्रा के रायपुर गांव से मुक्त कराया गया. उनका अपहरण 27 अगस्त को पैसे के लिए किया गया था. अपहरणकर्ता पहले एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे, जिसके बाद 10 लाख रुपए में डील हुआ. अपहरणकर्ताओं ने महेंद्र अग्रवाल के पास वारदात के समय मौजूद 35 हजार रुपए भी ले लिए थे. वे अपहरण के बाद दोनों को पहले सीनी ले गए और वहां से फिरौती की रकम मांगी. उसके बाद वे अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे. अंततः कांड्रा के गगड़ाबेड़ा से दूसरी जगह ले जाए जाने के दौरान इन्हें धर दबोचा गया. गिरफ्तार किए गए अपहरणकर्ताओं में मिलन कुमार दास, राधा बलम कालिंदी, कालिदान कालिंदी, रोथो मांझी, दयामेय केवर्त और मनोज सरदार शामिल हैं. सभी अपराधियों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है. अपहरणकर्ताओं के पास से अपहरण में उपयोग में लाई गई वैगनार कार बीआर 16 एम 6611 के अलावा तीन बाइक जेएच 05सीक्यू 3969, जेएच 05बीएम 0714, जेएच 05 जी 5935 और 10 मोबाइल भी बरामद किए हैं. [caption id="attachment_149169" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/aaropi-1-300x168.jpg"

alt="" width="300" height="168" /> आदित्यपुर थाना में ले जाए जाते आरोपी.[/caption]

अपहरणकर्ताओं का कोई आपराधिक इतिहास नहीं, ज्यादातर बेरोजगार

एसपी ने कहा कि शुरू में हमें भी आशंका थी कि यह मामला अपहरण का नहीं भी हो सकता है, लेकिन अनुसंधान में हमें पता चला कि फिरौती वसूलने के लिए अपहरण किया गया है. जिसके बाद हमारी टीम ने तकनीकी और मानवीय सहयोग से सफलता पाई. इस मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी होनी बाकी है. सभी आरोपी स्थानीय हैं, इनका अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. ये या तो छोटे-मोटे काम करते थे या बेरोजगार थे. इसका साजिशकर्ता मिलन कुमार दास है. 27 अगस्त की रात को ही उनका अपहरण हो गया था, उस दिन उनको मुड़िया गांव में ही रखा गया. उसके बाद उनको अलग-अलग जगहों पर रखा जाता था. जो यह काम कर रहे थे वे पहली बार अपहरण किए थे. वे नवसिखिए थे लेकिन हम काफी परेशान रहे. अनहोनी की आशंका भी थी. उन्होंने कहा कि मुड़िया में महेंद्र अग्रवाल का मिल था, वहां से वह रोज आना-जाना करते थे. इसलिए अपहर्ताओं को इसका पता था, 27 अगस्त को रात में लौटते समय उनका अपहरण किया गया. [caption id="attachment_149170" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/aaropi1-300x168.jpg"

alt="" width="300" height="168" /> आदित्यपुर थाना में ले जाए जाते आरोपी.[/caption]

परिजनों ने बारगेनिंग के नाम पर अपहरणकर्ताओं को उलझाकर रखा

मिली जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं की इस दौरान लगातार महेंद्र अग्रवाल के परिजनों से फोन पर बात होती रही, परिजनों ने अपहरणकर्ताओं को बारगेनिंग के बहाने लगातार उलझा कर रखा, जिससे पुलिस को अपनी कार्रवाई के लिए और समय मिलता गया. महेंद्र अग्रवाल की पत्नी को भी अनहोनी की आशंका थी, इसलिए वह अश्विनी महतो की पत्नी को फोन पर उसके पति के जल्द सकुशल लौट आने की बात कहती रहीं. [caption id="attachment_149168" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/car-baramad-300x185.jpg"

alt="" width="300" height="185" /> अपहरणकर्ताओं से जब्त कार.[/caption] [caption id="attachment_149045" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/ismart-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> आदित्यपुर थाने में बरामद कर लाई गई बाइक.[/caption]

अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराए गए लोग

  • महेंद्र अग्रवाल, उम्र 57 वर्ष, दयाल ट्रेड सेंटर रेसिडेंसी, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर
  • अश्विनी महतो, उम्र 37 वर्ष, गिधिझोपड़ी, बागबेड़ा, जमशेदपुर

अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपी

  • मिलन कुमार दास, उम्र 32 वर्ष, मुड़िया, सरायकेला
  • राधा बलम कालिंदी, उम्र 31 वर्ष, डोमजुड़ी, सरायकेला
  • कालिदान कालिंदी, उम्र 42 वर्ष, डोमजुड़ी, सरायकेला
  • रोथो मांझी, उम्र 26 वर्ष, मुड़िया, सरायकेला
  • दयामेय केवर्त, उम्र 26 वर्ष, मुड़िया, सरायकेला
  • मनोज सरदार, उम्र 19 वर्ष, हतनादा, कांड्रा, सरायकेला

छापामारी दल के सदस्य

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्णा मुरारी, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, चांडिल थाना प्रभारी शंभु शरण दास, पुअनि सनोज कुमार चौधरी, परि पुअनि ऋषभ आकाश साही, सागर लाल महथा, विश्वजीत कुमार, गौरव मिश्रा, आलोक रंजन चौधरी, सुमन सौरभ व सशस़्त्र बल. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp