Search

आदित्यपुर : ब्याहुत कलवार समाज चार सितंबर को मनाएगा बलभद्र पूजा

Adityapur (Sanjeev Mehta) : ब्याहुत कलवार समाज की बैठक सदस्य विपिन बिहारी के आदित्यपुर स्थित आवास पर हुई. इसमें करोना महामारी और सरकार की गाइडलाइन को लेकर पिछले दो साल से बंद इष्टदेव भगवान बलभद्र की पूजा चार सितंबर को रामगढ़िया हॉल साकची में मनाने का निर्णय लिया गया. सरकार की तरफ से सारी पाबंदी हटने से इस साल बलभद्र भगवान की पूजा हर्षोल्लास से मनाने पर सदस्यों की सहमति बनी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tricolor-will-be-proudly-hoisted-in-2-5-lakh-houses-of-east-singhbhum-district-from-august-13-to-15/">जमशेदपुर

: पूर्वी सिंहभूम जिले के ढाई लाख घरों में 13 से 15 अगस्त तक शान से लहराएगा तिरंगा

बैठक में ये थे उपस्थित 

बैठक में अध्यक्ष देवन प्रसाद, सचिव जितेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण भगत, विपिन बिहारी, रामजी प्रसाद, शंभू गुप्ता, पूर्व सचिव विनोद भगत विजय भगत, मुन्ना भगत, राधेश्याम भगत, मिथिलेश भगत, उमेश भगत, मनोज भगत, संतोष भगत, रमेश भगत आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp