Adityapur (Sanjeev Mehta) : विजयादशमी के मौके पर हर वर्ष की भांति शनिवार की देर शाम कांड्रा एसकेजी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावण दहन करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन पहुंचे थे. मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई थी. विजया दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. प्रतिवर्ष हम रावण को जलाते हैं, ठीक उसी प्रकार समाज में अत्याचार और दुराचार फैलाने वाले लोगों को रावण की तरह जला देना है. चंपाई ने कहा कि अच्छाई का यह प्रतीक हमें संदेश देता है कि समाज में मिलजुल कर रहना है. आपसी भाईचारे को बढ़ाना है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भनगांव में वन विभाग के खोदे गये तालाब में पानी नहीं, ग्रामीण परेशान
चंपाई ने कहा कि कांड्रा रावण दहन कमेटी अच्छाई के प्रतीक को समाज में फैला रहा है जो काबिले तारीफ है. चंपाई सोरेन ने कहा कि असत्य के मार्ग पर चलने वालों को समाज कभी अपना नहीं सकता. रावण दहन के मौके पर कांड्रा एसकेजी मैदान में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसे देखने दूर-दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. घंटों रावण दहन को देखने मैदान में जमे रहे. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कार्यक्रम में मुखिया पियो हांसदा, राम हांसदा, पिंकी मंडल, बबलू सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी – मंत्री
[wpse_comments_template]