Search

आदित्यपुर: गेट खुला छोड़ने पर चंदुका कंपनी के मालिक पर गार्ड को बेरहमी से पीटने का आरोप, थाने में शिकायत दर्ज

Adityapur : ड्रोव स्क्यिुरिटी एजेंसी के तहत कार्य करने वाले प्रमोद कुमार पंडित ने चंदुका कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल पर उसे बेरहमी से पीटने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. प्रमोद कुमार पंडित ने इसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई है. उसे पीठ, कमर और जांघ में गंभीर चोट आई है.

गाली-गलौज से मना किया तो रॉड से पीटने लगे

शिकायत में प्रमोद ने बताया कि वह शनिवार की शाम छह बजे से सुबह छह बजे की शिफ्ट में चंदुका कंपनी में काम कर रहा था. रात करीब 7.30 से 8.00 बजे के बीच बारिश हो रही थी. जिसके कारण मैं दूसरे सिक्युरिटी के साथ शेड में था, इस दौरान गेट खुला हुआ था. तभी कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल आए और कहा कि गेट क्यों खुला है. यह कहने पर कि बारिश के कारण वे शेड में थे, थोड़ी देर में वे गेट बंद कर देंगे. इस पर संजय अग्रवाल गाली गलौज करने लगे. इससे मना करने पर उन्होंने अपने ड्राइवर राजू से गाड़ी से रॉड लाने के लिए कहा और दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने मुझे जमीन पर पटककर रॉड से मारा. फिर कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार डालेंगे. जिसके बाद रात नौ बजे करीब वे थाना पहुंचे. जिसके बाद मेडिकल कराया गया और रविवार सुबह उन्होंने इसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना में देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान हिंदू पीठ के सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह, राहुल, डीएन पाठक, साधु, चंदन, भीम यादव, मुकेश, नंदन, सुनील व गोलू पीड़ित के साथ मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp