- अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही चलेगी स्कूल
गर्मी को देखते हुए रांची में बदला स्कूलों का समय कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएंगी. यह आदेश 22 अप्रैल से प्रभावी होगा. इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी. परन्तु मध्याहन भोजन का संचालन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-tempo-loaded-with-stolen-electric-wire-seized-two-arrested/">रामगढ़
: चोरी का बिजली तार लदा टेंपो जब्त, दो गिरफ्तार
आदित्यपुर : गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग कार्यक्रम
alt="" width="600" height="400" /> Adityapur (Sanjeev Mehta) : गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग आसंगी में शनिवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम के बीच वार्षिक लैंप लाइटिंग तथा शपथ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की नर्सिंग सुप्रीटेंडट पामिला मुखर्जी तथा एमजीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल लक्ष्मी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम हर साल देश के सभी नर्सिंग स्कूलों में दुनिया की पहली नर्स मानी जाने वाली के फ्लोरेंस नाइटेंगल नाम से आयोजित किया जाता है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-zip-member-expressed-displeasure-over-irregularities-in-school-building-construction/">चक्रधरपुर
: विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता पर जिप सदस्य ने जतायी नाराजगी इस अवसर पर यहां पढ़ाई कर रही प्रशिक्षु नर्सों ने सामूहिक रूप से सेवा भाव का संकल्प लिया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि नर्सिंग का काम सेवा भाव का सबसे अनूठा कार्य है. उन्होंने यहां प्रशिक्षण पा रही प्रशिक्षुओं से कहा कि वे लगन के साथ प्रशिक्षण पूरा करें और अपने सेवा काल में जहां भी सेवा देने का अवसर मिले. समर्पित सेवा का सर्वोच्च उदाहरण पेश करें. इस मौके पर गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक संतोष गुप्ता तथा प्राचार्य रोजलिन सुरीन ने लैंप लाइटिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-tempo-loaded-with-stolen-electric-wire-seized-two-arrested/">रामगढ़
: चोरी का बिजली तार लदा टेंपो जब्त, दो गिरफ्तार इसके बाद 2023-24 बैच की नर्सिंग छात्राओं को कैप पहनाया गया फिर अतिथियों ने उन्हें शपथ दिलाई. इस अवसर पर अपने संबोधन में एमजीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य लक्ष्मी श्रीवास्तव कहा कि अस्पताल में मरीज के पास हर वक्त नर्स ही रहती है. उस पर मरीजों की सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lawyers-defense-delegation-held-a-meeting-in-the-old-court-premises/">जमशेदपुर
: पुराना कोर्ट परिसर में लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने की बैठक
नृत्य-संगीत की प्रस्तुति ने बांधा शमां
इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति कर शमां बांध दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने पहले स्वागत गान व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. इसके बाद नृत्य-संगीत का दौर दो घंटे तक चला. लक्ष्मी गुप्ता, शीतल प्रिया, बबिता साहू, चंद्रजीत यादव, शमशेर आलम, इरफान आदि का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-tribal-students-union-provided-refreshments-to-sendraveers/">घाटशिला: आदिवासी छात्र संघ ने सेंदरावीरों को कराया गया जलपान
आदित्यपुर : 22 अप्रैल को गीता कोड़ा करेंगी नामांकन
- चाईबासा में बाबूलाल मरांडी करेंगे सभा
- जीत का शंखनाद होगा : दिनेशानन्द गोस्वामी
alt="" width="600" height="400" /> Adityapur (Sanjeev Mehta) : सिंहभूम लोकसभा के प्रभारी डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने आज बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जनसभा 22 अप्रैल को खुदकट्टी मैदान, ताम्बो चौक में 11 बजे से होगी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे. वे जनसभा में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से आये कार्यकर्ताओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत का शंखनाद करेंगे. इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-children-made-beautiful-shapes-from-fruits/">मेदिनीनगर
: बच्चों ने बनाई फलों से मनोहारी आकृति जनसभा में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई नेता सम्मिलत होंगें. 22अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा पूर्वाहन 10 बजे गांधी मैदान से हजारों कार्यकर्ताओं साथ पदयात्रा कर खुदकट्टी मैदान के जनसभा में शामिल होंगी और 1 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-polling-workers-should-ensure-voting-through-postal-ballot-2-news-including-dc-ii/">साहिबगंज
: मतदान कर्मियों की पोस्टल बैलेट से वोटिंग सुनिश्चत करें- डीसी II समेत 2 खबरें [wpse_comments_template]