: बाजपेयी नगर निवासी मधुसूदन दास लापता, परिजन चिंतित
alt="" width="600" height="371" /> बच्चों को दीया को डेकोरेट कर त्योहार मनाने का उद्देश्य बताया गया. दिवाली के रंग अभियान में बच्चों ने दीयों में रंग भरे. बच्चों को कुम्हार की मेहनत, रंगों की दुनिया और दिपावली का महत्व गली-गली जाकर सिखाया गया. बेबी कोचिंग की शिक्षिका पूजा कुमारी ने बच्चों को प्रदूषण रहित दिपावली मनाने के लिए संकल्प भी दिलाया. इस काम में टीम के कई मैंबर्स ने सहयोग किया. इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहीत थे. बच्चों ने दीयों में रंग भरा और क्राफ्ट बनाया जिनमें उनकी खुशी अलग ही दिखाई दे रही थी. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bajpayee-nagar-resident-madhusudan-das-missing-family-worried/">चाकुलिया
: बाजपेयी नगर निवासी मधुसूदन दास लापता, परिजन चिंतित [wpse_comments_template]

Leave a Comment