Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में पड़नेवाली रेलवे फाटक से चुना भट्टा जानेवाली रोड हल्की बारिश में ही नाला में तब्दील हो गई है. इस रोड से लोग आदित्यपुर 2 जाते जो मुख्यमार्ग. वहीं आदित्यपुर 2 जानेवाली रेलवे टनल के नीचे भी घुटना भर पानी जमा गया है. इससे दोपहिया वाहन भी ले जाना मुश्किल हो गया है. वैसे ये सड़क और रेलवे टनल दोनों काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है. दोनों मुद्दों को लेकर टाटानगर के एरिया मैनेजर विनोद कुमार से जन कल्याण मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मिला और समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की. [caption id="attachment_307749" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/nali-2.jpg"
alt="" width="600" height="275" /> मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश एरिया मैनेजर से मिलते हुए[/caption]
इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-effect-of-cyclonic-storm-asani-in-kharsawan-and-surrounding-areas/">खरसावां
व आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान असानी का असर एनओसी नहीं मिलने से नहीं बन पाया
प्रतिनिधि मंडल में ओम प्रकाश के साथ अधिवक्ता आकाश कुमार, पूर्व सैनिक परितोष कुमार मंडल, अशोक कुमार शामिल थे. मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने एरिया मैनेजर को बताया कि वर्ष 1995 में जब रेलवे फाटक को बंद कर टनल बनाया गया तब रेलवे ने करीब 400 मीटर एप्रोच रोड फाटक से टनल तक बनवाया था. लेकिन निर्माण के बाद कभी इस रोड की मरम्मत नहीं हुई है. हालांकि नगर निगम इस रोड को बनाने को तैयार है. लेकिन रेलवे से एनओसी नहीं मिलने से बन नहीं पाया. मोर्चा ने कहा या तो रेलवे नगर निगम को एनओसी दे या खुद सड़क बनाए.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-badi-gotni-beaten-up-for-opposing-illicit-relationship-complaint-filed/">आदित्यपुर
: अवैध संबंध का विरोध करने पर बडी गोतनी ने पीटा, शिकायत दर्ज नाली भरकर जाम कर दिया गया है
वहीं रेलवे टनल के नीचे नाली क्षतिग्रस्त होने से बरसात का पानी जमा हो रहा है जिसे रेलवे प्रबंधन दुरुस्त कराए, चूंकि दोनों समस्याओं से प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं टीएमसी के युवा जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने भी इन दोनों समस्याओं को जनहित का मुद्दा बताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है. बाबू तांती ने कहा कि इस रोड से सटे आदित्यपुर थाना रोड को पिछले वर्ष बनवाया गया लेकिन सब्जी दुकानदारों द्वारा नाली भरकर जाम कर दिया गया है जिसका पानी टनल रोड में बह रहा है. इससे लोगों को समस्या हो रही है. अतः रेलवे प्रशासन नगर निगम के साथ तालमेल बैठा कर इन समस्याओं को दूर करे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment