Search

Adityapur: पूर्व विधायक अरविंद सिंह की मां के अंतिम संस्कार में जुटे शहर के गणमान्य

Adityapur (Sanjeev Mehta) : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की मां शशि बाला देवी के अंतिम संस्कार में शहर के गणमान्य लोग जुटे. उनका अंतिम संस्कार आज रविवार को पार्वती घाट बिष्टुपुर में संपन्न हुआ. शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

शुक्रवार को हुआ था निधन

बता दें कि अरविंद कुमार सिंह की मां का 92 साल की उम्र में गत शुक्रवार सुबह उपचार के क्रम में निधन हो गया था. वे अपने पीछे तीन पुत्र व पुत्र वधू, पौत्र, पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.

यह थे उपस्थित

अंतिम संस्‍कार में उपस्थित होकर विधायक मंगल कालिंदी, विधायक दशरथ गगराई, पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार, ए के श्रीवास्तव, इंदर अग्रवाल, राकेश्वर पांडेय, गणेश महाली, गौतम प्रसाद, उपेंद्र सिंह मस्तान, बिल्डर कौशल सिंह, ऋषि मिश्रा, बास्को बेसरा, जगदीश नारायण चौबे, कौशल कुमार सिंह, बबलू श्रीवास्तव, राजीव रंजन मुन्ना, भरत सिंह, शिवलखन सिंह, विनोद कुमार, अंबूज कुमार, राकेश मिश्रा, संजय कुमार विजय बंसल, प्रेम कुमार, चंदन सिंह, मेहबूब अली, भूषण सिंह, शिव सिंह, अमरेंद्र सिंह ज्ञानी, सिंगासन महतो, रामवृक्ष प्रसाद गुप्ता, भगवान सिंह, बिरेंद्र सिंह, बसंत प्रसाद, देवांगचंद मुखी, सुधीर चौधरी, शिव शंकर सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, ऋतुराज सिंह, पंकज प्रसाद, रंजन सिंह, प्रमोद झा, शैलेश तिवारी, सुनील गुप्ता, धर्मनाथ शर्मा आदि ने अपनी श्रद्रांजलि अर्पित की. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-criminals-cut-sbi-atm-with-gas-cutter-rs-12-lakh-burnt/">खूंटी

 : अपराधियों ने गैस कटर से काट दी एसबीआई की एटीएम, 12 लाख रुपये जले
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp