Adityapur (Sanjeev Mehta) : नगर निगम के विभिन्न वार्डों में मंगलवार से सफाई अभियान की शुरुआत हुई है. वार्ड नंबर 15 में पिछले दो दिनों से लगातार नगर निगम की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की गई है. वार्ड 15 के निर्मल नगर बस्ती के लगभग 88 घरों में डस्टबिन का वितरण किया गया है. बता दें कि पिछले करीब छह महीने से उक्त बस्ती में कचरा उठाव नहीं होने से गंदगी का अंबार लग गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासक को लिखित रूप से देते हुए साफ- सफाई की मांग की थी.
पारुल सिंह ने महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हें जागरूक भी किया
प्रशासक ने उप नगर आयुक्त पारुल सिंह को मामले पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया. इसके बाद पारुल सिंह ने पूरी टीम लगाकर क्षेत्र को गंदगी मुक्त कर दिया है. वहीं हर घर में दो डस्टबिन भी दिया गया जिसमें सूखा और गीला कचरा संग्रहित करने एवं कचरा गाड़ी आने पर उसमें फेंकने की अपील की गई. इस दौरान पारुल सिंह ने महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हें जागरूक भी किया. मौके पर सिटी मैनेजर रवि कुमार, एरिया सुपरवाइजर अमन कुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं बस्तीवासियों ने नगर निगम के कार्यों की सराहना की और अपने स्तर से बस्ती को साफ रखने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के गढ़ में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे बोकारो DIG सुरेंद्र झा, कहा – बिना भय ही डालें वोट
Leave a Reply