- 2027 तक राज्य में सबका पक्का आवास होगा, छऊ से मिली है सरायकेला को अंतरराष्ट्रीय पहचान, कलाकारों को मिलेगी नई पहचान : चम्पई
Adityapur (Sanjeev Mehta) : शनिवार को सरायकेला नगर वासियों को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 317 करोड़ 38 लाख 95 हजार रुपये की योजनाओं का सौगात दिया. मुख्यमंत्री ने सरायकेला के विकास के लिए शनिवार को टाउन हॉल में 204 योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम ने 11, 617 लाभुकों के बीच 34 करोड़ 29 लाख 10 हजार 731 रुपये की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. इस दौरान सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : पीवीयूएनएल ने ड्राइविंग प्रशिक्षण की शुरूआत की
सबसे पहले मुख्यमंत्री चम्पई ने ऐतिहासिक पब्लिक दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के समृद्धि की कामना की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरायकेला नगर वासियों से कहा कि जल्द ही सरायकेला को बदले हुए स्वरूप में दिखेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरायकेला छऊ अकादमी की शुरुआत की जाएगी. सरकार इसके प्रति गम्भीर है. उन्होंने कहा कि छऊ कलाकारों की वजह से सरायकेला को पहचान मिली है इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरायकेला को संवारना सरकार की प्राथमिकता है. धार्मिक स्थलों के स्वरूप को नई पहचान देने की बात उन्होंने यहां भी कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरायकेला में मार्केट कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसमें स्थानीय भूमिपुत्रों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य को अशांत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय एजेंसियों का सम्मान करते हैं, मगर भेदभाव सही नहीं है.
इसे भी पढ़ें : सीएम का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : मिथिलेश ठाकुर
उन्होंने कहा कि हम ऐसा एजेंसी चाहते हैं जो आदिवासियों के जमीन की जांच करें. खरसावां में बंद पड़े अभिजीत कंपनी को लेकर मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर निशाना साधा हालांकि उन्होंने सीधे पूर्व मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास योजनाओं को विपक्ष पचा नहीं सकी और आज उन्हें सलाखों के पीछे भिजवा दिया. आने वाले दिनों में जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि 2027 तक राज्य में सबका पक्का आवास होगा. वहीं आयुष्मान कार्ड का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने उसे शोभा की वस्तु बताकर केंद्र सरकार की योजना पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें : श्रीमद्भागवत कथा : दूसरे दिन श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन मंत्रमुग्ध हुये श्रद्धालु
चांडिल : शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापना के लिए बनी कमेटी
Chandil (Dilip Kumar) : नीमडीह व कुकड़ू प्रखंड के मध्यस्थ स्थल सोनाडुंगरी (झिमड़ी) में क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इसके लिए शनिवार को मूर्ति स्थापना समिति झिमड़ी के संयोजक प्रभात कुमार महतो की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया. नवगठित कमेटी में संयोजक प्रभात कुमार महतो के अलावा सह संयोजक कृष्णपद महतो, अध्यक्ष बासुदेव महतो, उपाध्यक्ष गणेश महतो, सचिव पद्मलोचन महतो, सह सचिव गुहीराम महतो, कोषाध्यक्ष विजय कुमार महतो और सह कोषाध्यक्ष बुका महतो को बनाया गया है. समिति के सदस्यों में चिनिवास, अनादि, विकास, गोपेश्वर, लक्ष्मण, वरुण, आकाश, भजोहरी, नूनीगोपाल, शंभूनाथ, सहदेव आदि को सर्वसम्मति से शामिल किया गया है. नवगठित कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो की जयंती के उपलक्ष्य में 21 मार्च को झिमड़ी के निकट सोनाड़ंगरी में उनकी आदमकद मूर्ति स्थापित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बिहार : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर DEO का तबादला, संजय कुमार 1 बने पटना डीईओ
शहीद स्थल से निकलेगी कलश यात्रा
मूर्ति स्थापना के पूर्व शहीद स्थल सिल्ली के लोटा स्थित गढ़तैंतइर से कलश यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम के पांच दिन पूर्व 81 शहीद मिट्टी कलश पदयात्रियों का एक समुह लोटा के गढ़तैंतेइर शहीद स्थल से झिमड़ी के लिए रवाना होगी. इन सभी शहीद मिट्टी कलश पदयात्रियों का मिलन चौक, तिरुलडीह, कुकड़ु एवं सिरुम में भव्य स्वागत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बिहार : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर DEO का तबादला, संजय कुमार 1 बने पटना डीईओ
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड आदि जगहों से समाज के लोग शामिल होंगे. बैठक में समिति के केंद्रीय निदेशक गुणधाम मुतरुआर, केंद्रीय अध्यक्ष अशोक पुनअरिआर, आकुस के प्रदेश संगठन सचिव संजीव कुमार महतो समेत आसपास के ग्रामवासी, गणमान्य एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे.