Adityapur (Sanjeev Mehta): गम्हरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पटाखा दुकानदारों ने भीड़भाड़ वाले बाजार और पेट्रोल पंप के समीप ही दीपावली की देर रात तक खुलेआम पटाखे बेचे.
दुकानदार को लाइसेंस रद्द करने की दी गई थी चेतावनी
बता दें कि बुधवार को आदित्यपुर में बाजार के बीचोबीच पेट्रोल पंप के करीब पटाखा खुलेआम बेचे जाने की शिकायत पर गम्हरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने छापामारी कर हटाने का आदेश दिया था. इतना ही नहीं दुकानदार को लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन दुकानदार ने इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पेट्रोल पंप के समीप ही दीपावली की देर रात तक बेखौफ होकर पटाखा बेचा.
लाइसेंस में फुटबॉल मैदान चिन्हित था पटाखा बेचने का स्थान
सीओ द्वारा पटाखा विक्रेताओं से जब लाइसेंस मांगा गया था तो लाइसेंस में पटाखा बेचने का स्थान फुटबॉल मैदान चिन्हित था. जिसपर सीओ ने लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी देते हुए तत्काल दुकान हटा लेने और चिन्हित स्थल पर दुकान ले जाने का आदेश दिया था. थाना रोड में पर्व त्योहार के मौकों पर बेतरतीब दुकानें सज जाती हैं जिससे आम लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी होती है. जिसकी जांच करने बुधवार की सीओ यहां पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : 2025 के लिए कोर्ट की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जानें इस बार क्या-क्या हुए बदलाव
Leave a Reply