Search

आदित्यपुर : चड़क पूजा सम्पन्न कराने के लिए कमेटी गठित

Adityapur : दिंदली शिव मंदिर प्रांगण में  रविवार को ग्राम वासियों की उपस्थिति में आगामी जून में होने वाले चड़क पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.  बैठक में छह  जून और सात जून को छऊ नृत्य कराने का निर्णय लिया गया.  बैठक में चड़क पूजा सम्पन्न कराने के लिए सर्वसम्मति से कमेटी गठित की गई. इसमें अध्यक्ष लालटू महतो, उपाध्यक्ष रितेन महतो, सह सचिव गुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष छोटन महतो एवं मनोज मंडल को चुना गया. आज की बैठक में रतन गोराई, वरुण गोराई, दीपक प्रमाणिक, अमित प्रमाणिक, सम्राट मंडल, रवि महतो, सपन महतो, संजय महतो, कृष्णा महतो, मनसा मुंडा, परमेश्वर गोप, सुनील प्रमाणिक बस्तीवासी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-nobles-turned-out-to-snatch-the-camera-from-the-journalist-identified-with-cctv/">आदित्यपुर

: पत्रकार से कैमरा छीनने वाले निकले रईसजादे ,सीसीटीवी से हुई पहचान

छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है

बता दें कि इस बस्ती में सन 1818 ईस्वी से ग्रामवासी पौराणिक मान्यताओं के साथ तीन दिवसीय चड़क पूजा और राजनीभोक्ता आयोजित करते आ रहें है. मेला का भी आयोजन होता है. मेला में झारखंड की सांस्कृतिक छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है. यहां आज भी पशुओं को बलि दी जाती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp