Adityapur (Sanjeev Mehta) : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मंगलवार की शाम कम्युनिस्ट संगठनों ने विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के लोग संयुक्त रूप से शामिल थे. इस विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं ने जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं क्रूर हत्या के विरोध में गुनहगारों को जल्द सजा दिलाने की मांग की. लोगों ने आकाशवाणी चौक पर एक प्रतिवाद सह श्रद्धांजलि सभा की.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : कालूबाथान के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत
वक्ता मालती देवी ने कहा कि समाज के लिए यह एक बहुत ही जघन्य अपराध है. जिस देश में महिलाओं को मां दुर्गा, काली के रुप में पूजा जाता है वहां इस तरह का घटना बहुत ही शर्मनाक है. विशाल कुमार ने कहा कि आज समाज में जिस प्रकार नशीले पदार्थों का शिकार युवा वर्ग हो रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है. इस के खिलाफ जनआंदोलन करने की जरूरत है. छात्र संगठन के लकीकांत पातर ने इस घटना का निंदा करते हुए कहा कि यह छात्र समुदाय पर एक घिनौना हमला है. एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के लोकल कमेटी के इंचार्ज कॉमरेड विष्णु देव गिरी ने इसे पूंजीवादी समाज का आक्रमण बताया. कार्यक्रम का संचालन मौसमी मित्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन अमन कुमार ने किया.