Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के मद्देनजर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को
हुई. बैठक में कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक कंपनी जैसे आधुनिक पावर नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड पदमपुर के प्रतिनिधि के रूप में पीआरओ बलजीत कुमार, सिक्योरिटी अधिकारी अर्जुन सिंह,
अमलगम स्टील पावर लिमिटेड कांड्रा से मानव संसाधन एवं कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक आरएन प्रसाद, तेजपाल सिंह और नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड रतनपुर एचआर से रवि सिंह और कंपनी के सुरक्षा एजेंसी एसआईएस से विकास सिंह और ओ पी सिंह आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-four-cyber-criminals-arrested-five-escaped-by-dodging/">जामताड़ा
: चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, पांच चकमा देकर हुए फ़रार कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुई चर्चा
कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने कंपनी के प्रतिनिधियों से बैठक कर सुरक्षा के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की और टिप्स दिए, इसमें मुख्य
रुप से कंपनी द्वारा ऊंची चहारदीवारी का निर्माण कराना, ऊंची चहारदीवारी के ऊपर
टीना और तार से घेराबंदी करना, चहारदीवारी के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाना, चहारदीवारी के अंदर चारों ओर सुरक्षा प्रहरी रखना, कंपनी के चारों और वॉच टावर का निर्माण कराना, कंपनी के चहारदीवारी के बाहर
झाड़ियों की साफ-सफाई करना आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दु रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-road-from-telcon-to-south-gate-became-a-pond-in-light-rain-traffic-remained-closed/">जमशेदपुर
: हल्की बारिश में पुनः तालाब बनी टेल्कॉन से साउथ गेट जाने वाली सड़क, आवागमन रहा बंद वाहनों में ओवर लोडिंग को नियंत्रित रखें
थाना प्रभारी द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वाहनों मेंं ओवर लोडिंग को नियंत्रित रखें, गलत तरीके से बड़े-बड़े वाहनों को मुख्य
सड़क पर ना
खड़ा करें, कंपनी अपने पार्किंग एरिया में
गाड़ी खड़ा करवाएं, कंपनी में चलने वाले और आने जाने वाले वाहनों में चालक और खलासी दोनों होना अनिवार्य
है. कंपनी द्वारा मुख्य गेट पर सूचना पट्ट बनाते हुए मुख्य नंबर को अंकित करने की सलाह
दी. बैठक में उपस्थित कंपनी के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ाने की मांग
की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment