Search

आदित्यपुर : आसंगी गांव में बिल्डर और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, दो महिला समेत कई घायल

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आरआईटी थाना क्षेत्र के आसंगी गांव में बुधवार को अपना प्रोजेक्ट पर काम कर रहे बिल्डर और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. सड़क को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट और खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी- डंडे चले जिसमें दो महिला समेत कई लोग घायल हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा रास्ता घेरा जा रहा था जिसका काम रोकने पर बिल्डर के लोगों ने लाठी-डंडे व हथियार निकाल लिए और गांव के महिला-पुरुषों के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डर व उसके समर्थको और कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-a-50-bed-night-shelter-will-be-built-near-the-sun-temple-in-ward-28-from-70-lakhs/">आदित्यपुर:

वार्ड-28 में सूर्य मंदिर के पास 70 लाख से बनेगा 50 बेड का रैन बसेरा

बिल्डर पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिल्डर द्वारा आसंगी गांव में बाउंड्रीवॉल कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने रास्ते को घेरने का आरोप लगाते हुए बाउंड्रीवॉल का विरोध किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिल्डर के गुर्गे पिस्तौल, लाठी, डंडे से लैस होकर उनकी जमीन घेरने आए थे. जिसका विरोध करने पर ग्रामीणों साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया. घटना के बाद मौके पर आरआईटी पुलिस पहुंची और बिल्डर के साथ चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया. ग्रामीणों ने आरआईटी थाना में बिल्डर विजय कुमार, अमित झा, अभिषेक, निखिल के खिलाफ लिखित शिकायत की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिल्डर व उसके समर्थकों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाना पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों में झामुमो नेता बिरेंद्र प्रधान, पितोवास प्रधान, परमेश्वर प्रधान, देवानंद प्रधान, सुजीत प्रधान, लक्ष्मी देवी आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-remembered-loknayak-jayaprakash-narayan-on-his-birth-anniversary/">आदित्यपुर

: जयंती पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण

क्या कहते हैं बिल्डर विजय

[caption id="attachment_442847" align="aligncenter" width="548"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Adityapur-Fight-2.jpg"

alt="" width="548" height="365" /> बिल्डर विजय अपने समर्थकों के साथ[/caption] बिल्डर विजय ने बताया कि कुछ ग्रामीण जिसमें पिटोवास प्रधान, अश्विनी प्रधान, सुजीत प्रधान आदि लोग महिलाओं को साइट पर भेजकर कार्य को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं. आज काम करने गए पांच मजदूरों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. इस बात को छिपाने के लिए ग्रामीण थाना पर आकर झूठा मनगढ़ंत कहानी सुनाकर दिग्भ्रमित कर रहे हैं. आसंगी गांव में पांच वर्ष पूर्व ही जमीन खरीदकर प्रोजेक्ट लांच किया था. इस जमीन के सारे वैध कागजात मौजूद है. कुछ ग्रामीण रंगदारी की मांग कर मेटेरियल लूट लेते हैं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/clouds-will-remain-in-ranchi-till-october-18-there-will-be-a-drop-in-temperature/">रांची

में 18 अक्टूबर तक छाये रहेंगे बादल, तापमान में आयेगी गिरावट

दोनों पक्षों ने की है लिखित शिकायत

इस मामले में आरआईटी पुलिस ने कहा कि दोनों ओर से मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच चल रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार भी दल बल के साथ आरआईटी थाना पहुंचे. खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का थाना के समक्ष शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp