- असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ने किया डोर टू डोर कैम्पेन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी के लिए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ( केकेसी) ने डोर टू डोर कैम्पेन किया. रविवार की सुबह लोकसभा प्रभारी अवधेश सिंह के साथ केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने आदित्यपुर के ठेकेदार मजदूरों, बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों के बीच व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. जगह जगह मजदूरों को संबोधित करते हुए शैलेश पांडेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सम्मान और काम की रक्षा कांग्रेस पार्टी शुरू से करते आई है और आगे भी करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : आंधी-पानी व ओला वृष्टि से सारंडा व लौहांचल का बिजली व संचार सेवा प्रभावित
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने श्रमिक न्याय के तहत मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों को 400 रुपया प्रति दिन देने की बात कही है. युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की. नारी न्याय के तहत हर गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रूपए हर साल देने की गारंटी है, जबतक उसका परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाता है. किसान न्याय के तहत इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों द्वारा बैंक से लिए गए कर्जा को तुरंत माफ कर दिया जाएगा और एमएसपी की कनूनी गारंटी स्वामीनाथन फार्मूले वाली दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : पुटकी : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को 10 मीटर तक घसीटा, महिला की मौत, बाइक चालक घायल
उन्होंने मजदूरों से कहा कि मोदी की जुमलेबाजी में न फंसते हुए अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी को वोट दें. इस डोर टू डोर कैम्पिंग में अवधेश सिंह, रणधीर, हर्ष, विमलेश, दुर्गा राम बैठा, समीर, मंटू, रत्न शर्मा , सुधीर कुंभकार, बिनोद पासवान, अरूप, प्रभु आदि शामिल थे.
Leave a Reply