Search

आदित्यपुर : कांग्रेसी नेत्री अनामिका सरकार ने की चार जुलाई को आदित्यपुर थाना पर धरना देने की घोषणा

Adityapur (Sanjeev Mehta) : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के साले व समस्तीपुर सिंधिया पंचायत के पूर्व उप मुखिया सह संवेदक कन्हैया सिंह की हत्या को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता आंदोलनरत हैं. एक ओर जहां रविवार को सांसद गीता कोड़ा दिन के दो बजे कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर जिला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर मंत्रणा करेंगी. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सह समाजसेविका अनामिका सरकार ने इस हत्याकांड पर दुख प्रकट करते हुए हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ चार जुलाई को आदित्यपुर थाना के समक्ष एक दिवसीय धरना देने की घोषणा की है. [caption id="attachment_347002" align="aligncenter" width="281"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kanhaiya-singh-281x300.jpg"

alt="" width="281" height="300" /> स्वर्गीय कन्हैया सिंह.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-every-year-till-now-the-dpr-of-20-roads-was-ready/">जमशेदपुर

: प्रतिवर्ष अब तक तैयार हो जाता था 20 सड़कों का डीपीआर

आम लोगों का पुलिस पर से उठ रहा विश्वास : अनामिका सरकार

अनामिका सरकार ने कहा कि अब तक पुलिस प्रशासन कन्हैया सिंह हत्याकांड में शामिल लोगों को नहीं पकड़ पाई है. इससे आम जनमानस का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लगातार कई दिनों से दिनदहाड़े हो रही हत्या से ऐसा प्रतीत होता है कि यहां विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है. पुलिस प्रशासन पर अपराधी भारी पड़ रहे हैं. खुफिया विभाग का कोई मतलब नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर थाना के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर हत्याकांड में शामिल लोगों का खुलासा करने की मांग की जाएगी. अन्यथा उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाऊंगी, जिसका जिम्मेवार संबंधित पदाधिकारी होंगे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-due-to-the-drying-of-most-of-the-trees-the-historic-jaypee-garden-which-is-green-is-becoming-desolate/">आदित्यपुर

: अधिकतर पेड़ों के सूखने से हरा-भरा रहने वाला ऐतिहासिक जेपी उद्यान होता जा रहा उजाड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp