Search

आदित्यपुर : कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे के इकलौते पुत्र ने बड़ोदरा में की आत्महत्या

  • एल एंड टी कंपनी में था इंजीनियर
Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे के इकलौते पुत्र दिव्यांशु कात्यायन उर्फ ग्लैमर (28 वर्ष) ने बड़ोदरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही इलाके के प्रबुद्ध जन कांग्रेसी नेता के आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 7 स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने जुटने लगे हैं. बताया जा रहा है कि दिव्यांशु बड़ोदरा में एलएनटी कंपनी में इंजीनियर था. गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे परिजनों को दिव्यांशु के आत्महत्या करने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इसे भी पढ़ें : डिस्टलरी">https://lagatar.in/distillery-bridge-vegetable-market-but-shops-are-only-non-veg/">डिस्टलरी

पुल वेजीटेबल मार्केट, पर दुकानें सिर्फ नॉन वेज की
सूचना पाकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अरविंद सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश धारी, दिवाकर झा, समरेन्द्रनाथ तिवारी, सत्यप्रकाश उर्फ टियाई, विभाष चौधरी, टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती, भाजपा नेता सतीश शर्मा, बृजमोहन सिंह, चंदन सिंह, आप नेता प्रेम सिंह आदि चौबे के आवास पहुंचे और संवेदना प्रकट की. इसे भी पढ़ें : चिंतनीय">https://lagatar.in/worth-worrying-in-10-districts-of-jharkhand-only-30-percent-groundwater-has-been-recharged/">चिंतनीय

: झारखंड के 10 जिलों में 30 फीसदी तक ही भू-गर्भ जल हो पाया है रिचार्ज
परिजनों ने बताया कि शव को हवाई मार्ग से लाने की तैयारी हो रही है. दिव्यांशु ने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि दिव्यांशु काफी मिलनसार और होनहार युवक था. उसने जमशेदपुर के एनटीटीएफ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. उसके बाद बड़ोदरा में एलएनटी कंपनी में बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp