Adityapur (Sanjeev Mehta) : भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने आदित्यपुर के चर्चित पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साला कन्हैया सिंह के हत्याकांड का सरायकेला पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जिस तत्परता से जिला प्रशासन ने कन्हैया सिंह हत्याकांड का उद्भेदन किया वह तारीफ के काबिल है. जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि पारिवारिक मूल्यों का गिरना पूरे समाज के लिए चिंता की बात है. बदलते परिवेश में आधुनिकता के साथ हमारे जीवन में धार्मिकता का समावेश होना जरूरी है. यह हत्याकांड इसकी कमी को दर्शाता है. इस हत्याकांड पर कुछ दिन पहले तक एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का बयान आया था जिन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़ा किया था. आज कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के पुत्र का नाम जिस तरह से इस हत्याकांड में आया है अब वह महाशय क्या कहेंगे? इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-lord-jagannath-returned-home-from-mausibari-people-worshiped/">चाकुलिया
: मौसीबाड़ी से घर लौटे प्रभु जगन्नाथ, लोगों ने की पूजा महतो ने स्थानीय विधायक सह राज्य के कद्दावर मंत्री के बयान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अपराध-अपराध होता है. शासन के लिए सारा समाज सभ्य होता है, मंत्री जी का असभ्य समाज से क्या अभिप्राय है? उन्होंने कहा कि मंत्री यह मानते हैं कि जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, तो वही बताएं कि इसके लिए किसकी जिम्मेदारी बनती है? महतो ने कहा कि मंत्री स्वयं ऐसे स्थान पर उठ बैठ रहे हैं जो इलाका ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के अड्डे के रूप में जाना जाता है. इस हत्याकांड का मुख्य शूटर भी ब्राउन शुगर का आदी है. जिले के कप्तान ने कहा है कि यहां से कट्टा राज समाप्त करेंगे, यह बड़ी अच्छी बात है. उन्होंने जिले में आते ही ब्राउन शुगर के व्यवसाय को खत्म करने का दावा किया था, लेकिन यह व्यवसाय और बढ़ता ही जा रहा है. महतो ने कहा कि जिले में हर तरह की आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है. प्रशासन को यथाशीघ्र ऐसा करके दिखाना चाहिए, तभी उनके प्रति सभ्य समाज का खोया हुआ विश्वास लौट सकेगा. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : कन्हैया सिंह हत्याकांड के खुलासे से कांग्रेस नेताओं की साख गिरी

Leave a Comment