Search

आदित्यपुर: कांग्रेस जोनल प्रवक्ता सुरेश धारी ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

Adityapur :  कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता सुरेश धारी ने बुधवार को अपना जन्मदिन रेलवे कॉलोनी स्थित शिव, दुर्गा साईं मंदिर के अतिथि गृह में  बच्चों के साथ मनाया. इस अवसर पर केक काट कर बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक पेंसिल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि वे अपने जन्मदिन पर  बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-rti-activist-gaya-jail-under-sc-st-act-jvp-lady-shopkeeper-had-filed-a-case-in-2019/">आदित्यपुर:

एससी-एसटी एक्ट में आरटीआई कार्यकर्ता गया जेल, जविप्र महिला दुकानदार ने 2019 में किया था केस

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, महेंद्र मिश्रा, विजय मिश्रा, आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान, सुनील सिंह, पंडी मुखी, श्रीनिवास यादव, ओमप्रकाश, समरेन्द्र नाथ तिवारी, बैजू यादव, जगदीश नारायण चौबे, अम्बुज कुमार, रामाशंकर,  मिथलेश झा, योगेंद्र प्रसाद, सुभाष अग्रवाल, संजय यादव,  शंकर पांडे, अतुल गुप्ता, राणा सिंह, सतीश शर्मा, सरोज कुमार, मनोज पासवान, सरयू पासवान, लक्ष्मण राय, राजमंगल ठाकुर, संजीव दुबे आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-with-the-agreement-to-set-up-industries-in-emc-four-entrepreneurs-became-spv-committee-members-quorum-completed/">आदित्यपुर:

ईएमसी में उद्योग लगाने के करार के साथ ही चार उद्यमी बने एसपीवी कमेटी मेंबर, कोरम हुआ पूरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp