Search

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर सड़क व नाली का जल्द शुरू होगा निर्माण

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़क और नाली निर्माण के लिए डीपीआर बनना हुआ शुरू हो गया है. जियाडा बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) ने डीपीआर तैयार करने के लिए क्रिएटिव इंजीनियरिंग सर्विसेज को काम सौंपा है. इसके जूनियर इंजीनियर ने गुरुवार को जियाडा के सहायक अभियंता एन चौधरी के संग औद्योगिक क्षेत्र की सभी सात फेज के जर्जर सड़कों का सर्वे किया. सर्वे के मौके पर उद्यमी संगठन एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष दशरथ उपाध्याय, एसिया के सचिव पिंकेश माहेश्वरी आदि भी मौजूद थे. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों और नालियों से सर्वेयर को अवगत कराया. जियाडा के सहायक अभियंता एन चौधरी ने बताया कि अभी डीपीआर तैयार हो रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत संभवत: सितंबर 2023 से सड़क और नाली निर्माण शुरू हो जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dangarbeel-hamlet-of-kalidaspur-village-becomes-an-island-in-the-rain/">चाकुलिया

: बरसात में टापू बन जाता है कालिदासपुर गांव का डांगरबील टोला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp