Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के जेबीवीएनएल उपभोक्ता बिजली बिल में बदलाव होने से परेशान हैं. बिजली बिल में नए फार्मूला लागू होने से उपभोक्ताओं के बिजली बिल अब पहले से दोगुने आ रहे हैं. नए फार्मूला के अनुसार 400 यूनिट तक के खपत पर ही सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ मिलेगा. 400 यूनिट के बाद एक यूनिट भी ज्यादा हुई तो उपभोक्ता को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगी. उसके बाद पूरा 7.25 रुपये के हिसाब से आपको बिल का भुगतान करना होगा. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-nine-bovine-animals-seized-by-adityapur-police-smugglers-escaped/">आदित्यपुर:
आदित्यपुर पुलिस ने जब्त किए नौ गोवंशीय पशु, तस्कर भाग निकले आदित्यपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय में बिजली बिल की शिकायत लेकर प्रतिदिन दर्जनों उपभोक्ता मिलने आ रहे हैंं जिसे नए फार्मूला की जानकारी देते हुए विद्युत ईई अनूप प्रसाद उन्हें बिजली खपत 400 यूनिट से कम करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए ईई ने बताया कि लगभग उपभोक्ता को बिजली बिल के बारे में जानकारी नहीं होती है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बिजली दर प्रति यूनिट 7.25 रुपए हैं जिसमें 2.75 रुपये सब्सिडी सरकार देती है, यह सब्सिडी तभी मिलेगी जब अपाक बिजली 400 यूनिट से कम खपत होगी, जैसे ही 401 यूनिट बिजली खपत होती है तो आपको 7.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा, [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : बिजली बिल में बदलाव से उपभोक्ता परेशान

Leave a Comment