: कुचाई में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई और नक्सलियों को भी लगी है गोली, एसपी ने किया खुलासा
पर्व त्योहारों पर उपभोक्ताओं को नहीं होगी परेशानी
पूर्व की तरह सुगमता से अब उपभोक्ताओं तक सिलेंडर पहुंचाने का काम प्रारम्भ हो चुका है. इस मौके पर मौजूद एजेंसी संचालक कालीपदों सोरेन से बताया कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से प्रारंभिक दौर में कुछ समस्याएं आती है जो अस्थायी होती है. किंतु धीरे-धीरे समस्या का समाधान कर उसे सामान्य कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आने वाले पर्व त्योहारों के मौके पर उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. बता दें कि बीते माह से क्षेत्र में रसोई गैस की किल्लत इस कदर हो गई थी कि बुकिंग करने करने के एक माह बाद भी उपभोक्ताओं को गैस नही मिल पा रही थी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-issue-of-non-payment-of-wages-in-mnrega-raised-in-the-meeting-of-panchayat-samiti/">चांडिल: पंचायत समिति की बैठक में उठा मनरेगा में मजदूरी भुगतान नहीं होने का मुद्दा [wpse_comments_template]

Leave a Comment