Search

आदित्यपुर : रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की परेशानी अब होगी दूर, इंडेन ने दूर की खामी

Adityapur (Sanjeev Mehta) : रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की परेशानी अब दूर होगी, गैस बुक कराने के एक-दो दिनों के भीतर ही गैस उपलब्ध होगा. विगत करीब एक माह से इंडेन के रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की परेशानी अब दूर होगी. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आईओसी के स्थानीय सेल्स ऑफिसर सनत कुमार पात्रा ने बताया कि बोटलिंग प्लांट में तकनीकी खराबी के कारण हाल के दिनों में समय पर स्थानीय केपी इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था. उस तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-many-more-naxalites-have-also-been-shot-in-the-police-naxal-encounter-in-kuchai-the-sp-revealed/">सरायकेला

: कुचाई में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई और नक्सलियों को भी लगी है गोली, एसपी ने किया खुलासा

पर्व त्योहारों पर उपभोक्ताओं को नहीं होगी परेशानी

पूर्व की तरह सुगमता से अब उपभोक्ताओं तक सिलेंडर पहुंचाने का काम प्रारम्भ हो चुका है. इस मौके पर मौजूद एजेंसी संचालक कालीपदों सोरेन से बताया कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से प्रारंभिक दौर में कुछ समस्याएं आती है जो अस्थायी होती है. किंतु धीरे-धीरे समस्या का समाधान कर उसे सामान्य कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आने वाले पर्व त्योहारों के मौके पर उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. बता दें कि बीते माह से क्षेत्र में रसोई गैस की किल्लत इस कदर हो गई थी कि बुकिंग करने करने के एक माह बाद भी उपभोक्ताओं को गैस नही मिल पा रही थी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-issue-of-non-payment-of-wages-in-mnrega-raised-in-the-meeting-of-panchayat-samiti/">चांडिल

: पंचायत समिति की बैठक में उठा मनरेगा में मजदूरी भुगतान नहीं होने का मुद्दा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp