Adityapur (Sanjeev Mehta) : विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के उद्देश्य से सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत संयुक्त सहकारिता भवन दूधी सरायकेला में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर की स्थापना की गई है. जो निर्वाचन की घोषणा की तिथि से 24 घंटे संचालित रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत एवं आमजनों के सहयोग के लिए संयुक्त सहकारिता भवन दूधी सरायकेला में लोकसभा संसदीय क्षेत्रवार अलग-अलग टोल फ्री दूरभाष सेवा स्थापित की गयी है, जिसका अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : करवा चौथ के दिन दिखा एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक, तस्वीरें हो रही शेयर
50- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए टोल फ्री नंबर 18003456484, 51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए टोल फ्री नंबर 18003456485 और 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए टोल फ्री नंबर 18003456483 है. उपायुक्त ने बताया कि इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय, सरायकेला खरसावां में टॉल फ्री नंबर 1950 जो भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा स्थापित की गई है, वह भी सुचारू रूप से कार्यरत हैं. किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी समस्या एवं शिकायत हो तो उक्त नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्याओं/शिकायतों को रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने अजय सिंह को बनाया झारखंड का नया डीजीपी