ACB ने सीएम के पूर्व OSD गोपाल जी तिवारी पर मुकदमा चलाने के लिए CM से मांगी अनुमति
पार्षद ने संवेदक को भी फोन कर खूब खरी-खोटी सुनाई
पार्षद नीतू शर्मा ने संवेदक को भी फोन कर खूब खरी-खोटी सुनाई है. संवेदक ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसके लिये पार्षद राजरानी महतो को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि उक्त काम का ठेका एनएस कंस्ट्रक्शंस को मिला है. एनएच कंस्ट्रक्टर्स के प्रोपराइटर चिंटू सिंह ने बताया कि पिछले तीन महीने से शिलापट्ट को लेकर पार्षद राजरानी महतो से रायशुमारी चल रही थी, मगर उन्होंने अपने वार्ड का ही जिक्र कर शिलापट्ट बनाने की बात कही. जबकि पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि सड़क का अंतिम हिस्सा उनके वार्ड में भी पड़ता है, इसलिए शिलापट्ट में उनका नाम न देकर उन्हें नगर निगम द्वारा अपमानित किया गया है.स्थानीय रैयतदार भी दो खेमे में बंटे
इधर सड़क को लेकर स्थानीय रैयतदार भी दो खेमे में बंट गए हैं. संभावना है कि जल्द ही रैयतदार भी इस सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि यह सड़क रैयती जमीन से होकर गुजरेगा. इसके लिए नगर निगम या पार्षद द्वारा एनओसी नहीं लिया गया, ना ही ग्राम सभा कराई गई है. इसका मतलब साफ है कि योजना खटाई में पड़ सकती है और नगर निगम के दो पार्षदों की लड़ाई में क्षेत्र की जनता को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-elderly-injured-after-falling-in-house-in-sidgora-died-during-treatment/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा में घर में गिरने से वृद्ध घायल, इलाज के दौरान मौत

Leave a Comment