: डीसीए के महासचिव होंगे उत्तम विश्वास, विनय जेएससीए कार्यकारिणी में
शादी से लौट रहे युवक समेत तीन साथियों पर बदमाशों ने किया हमला
गौरतलब है कि इसी कड़ी में शनिवार 30 अप्रैल की रात एक और वारदात रात ढाई बजे घटित हुई है. जिसमें कि एक शादी समारोह का वीडियोग्राफी कर वापस लौट रहे सोशल मीडिया के पत्रकार वेंकटेश गोन्द्रों से मारपीट कर 10 से 12 बदमाशों ने कैमरा छीन लिया. इस घटना के बाद पुलिस पास के दामरो मॉल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. यदि अभी पुलिस प्रशासन का सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त होता तो अब तक अपराधियों को पुलिस पहचान कर पकड़ चुकी होती. वहीं, इस संबंध में घायल पत्रकार ने बताया कि शनिवार की रात वह गम्हरिया के दुगनी से वीडियोग्राफी कर तीन अन्य साथियों के साथ लौट रहा था. करीब ढाई बजे वह एस टाइप पहुंचा जहां आधी रात को उसे एक चाय की दुकान खुली दिखी तो वहां वह अपने साथियों के साथ चाय पीने रूक गया. लेकिन तभी वहां उन पर 10 से 12 की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा अचानक हमला बोल दिया गया. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sex-racket-four-youths-and-2-girls-arrested-in-dhansars-dahuatand/">धनबाद: धनसार के दहुआटांड में सेक्स रैकेट, चार युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार
अपराधियों को किया जायेगा गिरफ्तार : थाना प्रभारी
उल्लेखनीय है कि इस मामले में थाने में की गई लिखित शिकायत के बाद आदित्यपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, सभी बदमाश कैमरा छीनने के बाद पान दुकान चौक होते हुए भाग निकले. इस दौरान युवक के साथ मौजूद साथियों ने काफी दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन वेंकटेश के घायल होने पर सभी वापस घटनास्थल पर पहुंच गये और वहां से घायल अवस्था में वेंकटेश को लेकर आदित्यपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने घायल वेंकटेश को इलाज के लिए गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उसकी मरहम पट्टी की गई. वहीं, इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि दामरो फर्नीचर मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसे भी पढ़े : बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-alleged-encounter-cbi-probing-the-involvement-of-jjmp-militant-outfit/">बकोरियाकथित मुठभेड़ : जेजेएमपी उग्रवादी संगठन की संलिप्तता की जांच कर रही सीबीआई [wpse_comments_template]

Leave a Comment