: गुलकेड़ा में किसानों को मुख्यमंत्री फसल राहत योजना की दी गई जानकारी
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई
[caption id="attachment_410857" align="alignnone" width="1021"]alt="" width="1021" height="600" /> गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम में दिनेशानंद सम्मानित करते हुए.[/caption] कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. इस मौके पर स्कूल के छात्र - छात्राओं द्वारा कई रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. मौके पर भाजपा नेता डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा की ज्योत जलाकर ही हम ज्ञान रूपी प्रकाश को जन-जन तक फैला सकते हैं. पुनीत कार्य में ज्ञान प्रदाता शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. इस मौके पर स्कूल के सचिव सत्यप्रकाश सुधांशु, रिटायर जज इंद्रासन यादव ,एस एन यादव समेत बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-guava-karate-team-won-seven-gold-six-silver-and-seven-branch-medals-in-state-level-competition/">नोवामुंडी
: गुवा कराटे टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सात गोल्ड, छह सिल्वर व सात ब्रांच मेडल किया हासिल [wpse_comments_template]