Search

आदित्यपुर : साइबर बदमाशों ने जुस्को की बिजली काटने के नाम पर उड़ाये 25929 रुपये

Adityapur : साइबर बदमाश अब सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में भी सक्रिय होने लगे हैं. दो दिनों के भीतर ही दो मामला सामने आया है. शुक्रवार की बात करें तो साइबर बदमाशों ने जुस्को से बिजली काट देने के एवज में कहा कि बचना है तो 10 रुपये खाते में भेज दो. इसका मैसेज आया था और उसकी बातों में आने के बाद साइबर बदमाशों ने खाते से 25,929 रुपये उड़ा लिये. ठगी का अहसास होने पर भुक्तभोगी आदित्यपुर थाने में पहुंचे और मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-miscreants-looted-mobile-after-attacking-the-trailer-driver-of-bihar/">जमशेदपुर:

बिहार के ट्रेलर चालक पर हमलाकर दो बदमाशों ने लूटे मोबाइल

जेपी उद्यान के हैं भुक्तभोगी

भुक्तभोगी विनय कुमार सिंह जेपी उद्यान के रहने वाले हैं. उनके मोबाइल पर मैसेज आया था कि उनकी जुस्को की बिजली बकाया होने के कारण तत्काल काटी जा रही है. अगर बिजली कटने से रोकना चाहते है तो उनके कहे अनुसार तत्काल 10 रुपये का रिचार्ज इस नंबर पर कर दें. इसके बाद विनय से एक क्वीक स्पोर्ट नाम का एप्प डाऊनलोड करवाया. विनय ने 10 रुपये ही खाते में भेजा था, लेकिन साइबर बदमाशों ने उनके खाते से 25,929 रुपये उड़ा लिये.

एक दिन पहले शिकार हुए थे बुजुर्ग

साइबर बदमाशों ने एक दिन पहले निशांत विहार निवासी शैलेंद्र नारायण के खाते से मैसेज भेजकर 1.49 लाख रुपये की निकासी की थी. तब कुलदीप संस के खाते में रुपये को ट्रांसफर किया गया था. इस क्षेत्र में भी साइबर बदमाश अब नए-नए तरीके से लोगों को झांसे में लेने लगे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-family-suspects-eccentric-lover-in-murder-of-girl-by-slitting-her-throat/">आदित्यपुर:

युवती की गला रेतकर हत्या में परिजनों को सनकी प्रेमी पर शक
[wpdiscuz-feedback id="26nt6p0zyz" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp