Search

आदित्यपुर : साइबर बदमाशों ने बैलेंस कम होने का मैसेज भेजा और खाते से उड़ा लिए 1.49 लाख

Adityapur : साइबर बदमाश रुपये की निकासी करने के लिए आए दिनों अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और खाता से आसानी से रुपये भी उड़ा ले रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला गुरुवार को आदित्यपुर थाने पर पहुंचा. निशांत विहार सोसाइटी के शैलेंद्र नारायण आचार्य (65) के खाते से साइबर बदमाशों ने 1.49 लाख रुपये उड़ा लिये. उन्होंने बताया कि बुधवार को उनके मोबाइल पर एक फर्जी मैसेज आया था. मैसेज में खाते में बैलेंस कम होने की बात लिखी हुई थी. इसी मैसेज की जांच पड़ताल करने में उन्होंने कुछ जानकारियां साझा की थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-after-two-months-in-the-loot-of-32-lakhs-from-bistupur-canara-bank-the-hands-of-the-police-are-empty/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर केनरा बैंक से 32 लाख की लूट में दो माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

एचडीएफसी से की गयी निकासी

शैलेंद्र नारायण का आदित्यपुर के एचडीएफसी बैंक में खाता है. इसी मैसेज के सहारे उनके खाते से कुलदीप एंड संस के खाते में 1.49 लाख रुपए ट्रांसफर किये गये. अचानक रुपये कट जाने पर वे परेशान हो गये. घटना के दूसरे दिन शैलेंद्र नारायण आदित्यपुर थाने में पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jharkhand-chetna-manch-celebrated-babasaheb-ambedkars-131st-birth-anniversary/">आदित्यपुर

: झारखंड चेतना मंच ने मनाई बाबा साहब अंबेडकर की 131वीं जयंती
[wpdiscuz-feedback id="nwc9endgkf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp