Adityapur (Sanjeev Mehta) : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संजय कुमार महतो की पुत्री अनुष्का महतो को लोयोला स्कूल जमशेदपुर में एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है. शनिवार को लोयोला स्कूल में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में कक्षा 1 डी की छात्रा अनुष्का महतो को बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्कूल प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : 30वां एमईएमसी के फाइनल में मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन को 3, किरीबुरु को 4 व गुआ को 5 अवॉर्ड मिले
छात्रा अनुष्का महतो लगातार स्कूल में पढ़ाई लिखाई के साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है. जिसके लिए इन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अनुष्का महतो को पुरस्कार मिलने से माता पिता समेत परिजनों में खुशी के लहर है.