Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग कर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है. समीक्षा के क्रम में उन्होंने पंचायतो में अधिक से अधिक योजनाओं का संचालन कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने तथा वृक्षारोपण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी डीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिए. बता दें कि डीसी सोमवार की देर शाम ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें :रांचीः सरला बिरला स्कूल की प्राचार्या ने पूरा किया फ्लैगशिप प्रोग्राम
शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने का निर्देश
वर्चुअल बैठक में डीसी के साथ मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल थे. पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन, प्राप्त आवेदनों के निष्पादन तथा चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त कर योजना अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा चयनित लाभुकों के बीच यथाशीघ्र पशु वितरण करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : ग्रिड में खराबी के कारण शहर में आठ घंटे बिजली गुल
लंबित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश
समीक्षा क्रम में डीसी ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत में अधिक से अधिक योजनाओं का संचालन कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने तथा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण के शेष बचे कार्य करने, फेज दो अंतर्गत पिट फिलिंग तथा फलदार पौधा रोपण के लंबित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मनरेगा, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने, शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए योजनाओं का प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने साथ ही योजनाओं के स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवास योजना के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतू प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन विद्यार्थी अपने जीवन में उतारे : डॉ श्रीवास्तव