आदित्यपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीसी, मेयर, अपर नगर आयुक्त ने की सफाई
Jamshedpur : भारत की 75वीं आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए गुरुवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के गम्हरिया बाजार और आस पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. उक्त अभियान में डीसी अरवा राजकमल, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, मेयर आदित्यपुर समेत जिले के कई पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भाग लेकर श्रमदान किया. इस दौरान डीसी ने बाजार में सब्जी, कपड़ा, होटल मीट और अन्य दुकानदारों से वार्ता की. उन्होंने सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों के सामने सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की. डीसी ने गम्हरिया बाजार में एकत्रित कचरा पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम के पदाधिकारी को कचरे का त्वरित उठाव करने और बाजार की साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को रोड पर हो रहे पानी के बहाव को जल्द से जल्द ठीक कराने और मीट दुकानदारों को रोड से थोड़ा पीछे हट कर दुकान लगाने की बात कही.

Leave a Comment