Search

आदित्यपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीसी, मेयर, अपर नगर आयुक्त ने की सफाई

Jamshedpur : भारत की 75वीं आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए गुरुवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के गम्हरिया बाजार और आस पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. उक्त अभियान में डीसी अरवा राजकमल, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, मेयर आदित्यपुर समेत जिले के कई पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भाग लेकर श्रमदान किया. इस दौरान डीसी ने बाजार में सब्जी, कपड़ा, होटल मीट और अन्य दुकानदारों से वार्ता की. उन्होंने सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों के सामने सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की. डीसी ने गम्हरिया बाजार में एकत्रित कचरा पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम के पदाधिकारी को कचरे का त्वरित उठाव करने और बाजार की साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को रोड पर हो रहे पानी के बहाव को जल्द से जल्द ठीक कराने और मीट दुकानदारों को रोड से थोड़ा पीछे हट कर दुकान लगाने की बात कही.

डीसी ने पूजा पंडाल एवं कोविड टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

इस क्रम में डीसी अरवा राजकमल ने सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथ गम्हरिया स्थित पूजा पंडाल का निरिक्षण किया. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कर पूजा पंडाल को आकर्षक नहीं बनाने और कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही. पूजा पंडाल के आस-पास साफ-सफाई और वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मेन लाइन रोड पर पार्किंग करने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कर्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. डीसी ने पंडाल के समीप संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरिक्षण किया. उन्होंने केंद्र पर अब तक किए गए टीकाकरण, केंद्र पर किए गए विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की इसके तत्पश्चात उपायुक्त ने केंद्र पर आए लाभार्थियों से वार्ता कर उनके घर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कोविड टीका के संबंध में उत्पन्न भ्रान्तियों की जानकारी साझा करते हुए कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया. मौके पर अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अंचल अधिकारी राजनगर, मेयर आदित्यपुर और स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp