Search

आदित्यपुर : जनता मिलन में जनसमस्याओं से रूबरू हुए डीसी,निष्पादन का दिया निर्देश

Adityapur : सरायकेला डीसी अरवा राजकमल ने सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में मंगलवार को कार्यालय में 55 फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निष्पादन का  आदेश संबंधित अधिकारियों को दी. इस दौरान कोविड मानकों का अनुपालन किया जा रहा था. जिले के दूर दराज के विभिन्न गांव से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर जनता मिलन पहुचें  थे.  डीसी ने आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से फरियादियों के शिकायतों और समस्याओं को सुना. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-divyang-reached-from-far-flung-villages-in-the-camp-for-making-disability-certificate/">किरीबुरु

: दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर में दूर-दराज गांवों से पहुंचे दिव्यांग

आदित्यपुर से संबंधित मामले भी डीसी ने सुना

नगर निगम आदित्यपुर से संबंधित मामले भी डीसी ने सुना.  इसमें पानी कनेक्शन, जलापूर्ति में बाधा और कई इलाकों में जल संकट के मामले सामने आए.  वहीं कुछ फरियादियों ने रास्ते व कचरों के नियमित उठाव न होने की शिकायत भी डीसी से की.  इसके अलावा राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं आयुष्मान कार्ड निर्गत करने सम्बंधित समेत कई मामलों को डीसी ने गंभीरता से लेते हुए इसके त्वरित निष्पादन का आदेश अधिकारियों को दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-38-posts-of-non-teaching-staff-will-be-filled-in-lbsm-college-the-government-has-given-approval/">चाईबासा

: एलबीएसएम कॉलेज में भरे जायेंगे शिक्षेकत्तर कर्मियों के 38 पद, सरकार ने दी स्वीकृति  

अधिकतर मामले भूमि विवाद

शिकायतों में अधिकतर मामले भूमि विवाद विद्यालय सम्बंधित, सड़क सम्बंधित थे.  डीसी ने समबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं को अति संवेदनशील होकर सुने और इसका निष्पादन करें.  आवश्यक करवाई सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़ें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp