Search

आदित्यपुर : डीसी-एसपी की अपील लाई रंग, कम संख्या में लोग गए पिकनिक मनाने

Adityapur : नववर्ष पर सैलानियों की भीड़ से पटा रहने वाला आदित्यपुर का पिकनिक स्पॉट आज खाली रहा. काफी कम संख्या में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. जय प्रकाश उद्यान, सीतारामपुर डैम, सपड़ा आदि पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ नहीं के बराबर थी. डीसी और एसपी ने भी लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर नहीं जाने की अपील की थी, इस वजह से लोग कम संख्या में पहुंचे. इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की वजह से लोग भीड़ जुटाने से बचने के लिए पिकनिक स्पॉट नहीं आए. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल
वहीं कोरोना संक्रमण काल में बेरोजगार हुए लोगों की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर नए वर्ष को सेलिब्रेट कर सकें. जिले के दोमुहानी, सतनाला डैम व गजिया बराज पर थोड़ी बहुत रौनक देखी गई. सैलानियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर स्थानीय पुलिस सक्रिय दिखी. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस के जवान तैनात दिखे. वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp