Search

आदित्यपुर : ईच्छापुर लाइनटोला तालाब से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Adityapur : आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईच्छापुर लाइनटोला के रहनेवाले रंजन गोप (30 वर्षीय) का शव तालाब किनारे अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है. सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा ईच्छापुर लाइनटोला स्थित तालाब में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा गया, जिसके बाद वहां भीड़ जुटने लगी. वहीं, मौके पर पहुंचे पार्षद धीरेन महतो ने इसकी सूचना आरआइटी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गश्तीदल द्वारा शव को तालाब से निकाला गया, जिसकी पहचान लाइनटोला के रंजन गोप के रूप में हुई. विदित हो कि मृतक के हाथ में चोट का निशान भी पाया गया है. पार्षद धीरेन महतो ने बताया कि मृतक औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी करता था, वह शनिवार रात से ही अपने घर से गायब था. ऐसे में परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं, इस पर पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो पाएगा. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-residents-of-the-settlement-sitting-on-dharna-in-front-of-the-liquor-shop-demanding-cancellation-of-license/">आदित्यपुर

: शराब दुकान के समक्ष धरने पर बैठे बस्ती वासी, लाइसेंस रद्द करने की कर रहे मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp