Search

आदित्यपुर : सालडीह बस्ती में उलझे बिजली के तार के रूप में झूल रही है मौत

Adityapur : नगर निगम के वार्ड 13 स्थित सालडीह बस्ती में उलझे हुए बिजली के तार के रूप में लोगों की मौत झूल रही है, जो एक बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है. यहां एक ही पोल से सैकड़ों कनेक्शन बेतरतीब ढंग से लिये गए हैं, जिससे तारों का मकड़जाल बन गया है. तार भी इतना नीचे है कि कोई बच्चा भी उसके संपर्क में आ सकता है. वहीं, 2021 में इसी मकड़जाल में फंसकर एक राजमिस्त्री की मौत भी काम के दौरान हो गई थी. जिसके बाद बस्ती की पार्षद द्वारा बस्तिवासियों के साथ जुलाई 21 में सहायक अभियंता से लिखित शिकायत की गई थी. लेकिन इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसे भी पढ़े : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-mla-dashrath-gagrai-will-become-a-member-of-the-state-development-council/">खरसावां

: राज्य विकास परिषद के सदस्य बनेंगे विधायक दशरथ गागराई

एक ही पोल से कई कनेक्शन देने की मजबूरी 

इस बारे में सहायक अभियंता प्रशांत प्रतीक ने कहा कि बस्ती में गली संकरी है और आबादी बड़ी है. ऐसे में एक ही पोल से कई कनेक्शन देने की मजबूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि बस्तीवासी भी अपना कनेक्शन जैसे-तैसे ले रखे हैं, जिससे तार झूल रही है. हमने इसे सुव्यवस्थित करने का आदेश दिया है. जल्द ही झूलते तारों को सुव्यवस्थित कर दिया जाएगा. शिकायत करने वालों में बस्ती के कैलाश सोनकर, सहदेव कुमार, रूपा कुमारी, माधव मिश्रा, पीके ओझा आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़े :  आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-instructed-to-follow-kovid-guidelines/">आदित्यपुर

: डीसी ने कोविड गाइडलाइन पालन करने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp