: राज्य विकास परिषद के सदस्य बनेंगे विधायक दशरथ गागराई
एक ही पोल से कई कनेक्शन देने की मजबूरी
इस बारे में सहायक अभियंता प्रशांत प्रतीक ने कहा कि बस्ती में गली संकरी है और आबादी बड़ी है. ऐसे में एक ही पोल से कई कनेक्शन देने की मजबूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि बस्तीवासी भी अपना कनेक्शन जैसे-तैसे ले रखे हैं, जिससे तार झूल रही है. हमने इसे सुव्यवस्थित करने का आदेश दिया है. जल्द ही झूलते तारों को सुव्यवस्थित कर दिया जाएगा. शिकायत करने वालों में बस्ती के कैलाश सोनकर, सहदेव कुमार, रूपा कुमारी, माधव मिश्रा, पीके ओझा आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-instructed-to-follow-kovid-guidelines/">आदित्यपुर: डीसी ने कोविड गाइडलाइन पालन करने का दिया निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment