Search

आदित्यपुर : सुपारी देकर की गयी थी देबू दास की हत्या, पोटका और पटमदा का रहने वाला है दोनों शूटर

Adityapur : आदित्यपुर में 24 मार्च की सुबह 8.30 बजे हुई ट्रांसपोर्टर सह बालू व स्क्रैप कारोबारी देबू दास की हत्या का मंगलवार को एसपी आनंद प्रकाश ने पर्दाफाश कर दिया है. देबू की हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में की गयी थी. इसके लिये दो शूटरों पोटका का देवाशीष दास उर्फ देवा और पटमदा के गोबरघुसी का महावीर सरदार को सुपारी दी गयी थी. नकद 15 हजार रुपये, एक कट्टा और बाइक भी उपलब्ध करवाया गया था. दोनों बाइक पर सवार होकर आये थे और पीठ पर गोली मार दी. देबू की हत्या किन कारणों से की गयी है इसका खुलासा शूटरों ने पुलिस के समक्ष नहीं किया है, लेकिन साजिशकर्ता का नाम पुलिस को बता दिया है. उसके माध्यम से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-firing-on-land-trader-for-extortion-in-govindpur-shell-recovered/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर में रंगदारी के लिये जमीन कारोबारी पर फायरिंग, खोखा बरामद

देवाशीष ने मारी थी गोली

एसपी ने बताया कि घटना के दिन देवाशीष और महावीर बाइक पर सवार होकर आये थे. बाइक को करीब ले जाकर देवाशीष ने ही देबू के पीठ पर गोली मारी थी. गोली लगने के बाद देबू सड़क पर गिर गया था और दोनों बाइक लेकर आगे की तरफ बढ़ गये थे. इस बीच दोनों को आशंका हुई कि उसकी मौत हुई है या नहीं. इस कारण से दोनों बाइक को खड़ी करके पैदल ही पहुंचे और देखा कि देबू की मौत हो गयी है. इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गये थे. [caption id="attachment_277379" align="aligncenter" width="348"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/sp-sarai-2-300x200.jpg"

alt="" width="348" height="232" /> बरामद कट्टा और मोबाइल फोन.[/caption]

घटनास्थल पर छूट गया था देवाशीष का चप्पल

घटना के समय देवाशीष का चप्पल घटनास्थल पर ही छूट गया था. जांच में पुलिस ने जब चप्पल का फेसबुक पर मिलान किया तब एक जैसा ही पाया. देवाशीष के बारे में पुलिस का कहना है कि वह मूलरूप से पोटका थाना क्षेत्र के तिलाइझोर गांव का रहने वाला है. इसी तरह से महावीर पटमदा के गोबरघुसी गांव का रहने वाला है. पोटका में ही चोरी का सामान खरीदने के मामले में पहले जेल गया था.

मीरूडीह में किराये पर लिया था डेरा

देवाशीष और महावीर के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों आदित्यपुर के मीरूडीह में किराये का मकान लेकर रह रहे थे. दोनों ने साजिशकर्ता का भी नाम पुलिस को बता दिया है और उसके माध्यम से ही पुलिस छापेमारी भी कर रही है. दोनों के पास से पुलिस ने नकद 15000 रुपये, एक वीवो कंपनी की मोबाइल और बाइक (जेएच 05 एआर- 9255) भी बरामद किया है.

क्या था मामला

24 मार्च की सुबह औद्योगिक क्षेत्र में खोसला धर्म कांटा के पास देबू की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. घटना के दिन देबू दास हाइवा में डीजल भरवाने के लिये बाइक से अपने घर से निकला हुआ था. इस बीच ही धर्मकांटा मोड़ के पास पीठ पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. घटना के दिन देबू का मामा ने एसपी को बताया था कि देबू से दो लोगों ने लिफ्ट मांगा था और उन्हीं दोनों ने गोली मारकर हत्या की होगी, लेकिन मामला बिल्कुल अलग निकला है. प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kadma-resident-dies-after-being-hit-by-407-in-bistupur-another-injured/">जमशेदपुर

: बिष्टूपुर में 407 की चपेट में आने से कदमा निवासी की मौत, दूसरा घायल
[wpdiscuz-feedback id="vwhe5ssgx2" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp