Search

आदित्यपुर : जिला इंटक की बैठक में टेंपो चालकों को कंबल देने का निर्णय

Adityapur : जिला इंटक सरायकेला-खरसावां की बैठक गुरुवार को पात्रा कॉम्प्लेक्स में जिलाध्यक्ष केपी तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सबसे अहम फैसला यह लिया गया कि कनकनी वाली ठंड से बचने के लिए सभी टेंपो चालकों को कंबल दिया जाए. इसके अलावा जिला से लेकर पंचायत स्तर तक सभी प्रकार के असंगठित मजदूरों को इंटक की सदस्यता दिलाई जाए. वहीं आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कई नामी व बड़ी कंपनियों में ठेका मजदूरों से समय से ज्यादा काम कराने और उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है. इस पर इंटक नेताओं ने आंदोलन चलाने और ऐसे कंपनी प्रबंधक के साथ समय लेकर मिलने का निर्णय लिया. बैठक में उपेंद्र सिंह, राजेश सिंह, विनोद झा, टी रामाराव, अंजनी कुमार, दिनेश उपाध्याय, मंटू सिंह, पिंटू, राजू नायक, एस चौधरी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp