: सीआरपीएफ 60वीं बटालियन को वामपंथ उग्रवादग्रस्त राज्यों में तैनात सर्वश्रेष्ठ बटालियन की ट्रॉफी
कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंजली कुमारी, दीपा कुमारी, हर्ष कुमार, धीरज कुमार, निशा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, पूर्णिमा महतो, सालो मुर्मू, संदीप सरदार, सुमित कुमार, राज कुमार, सपना कुमारी, रेहान कुमार व रौनक कुमार को चुना गया. सम्मेलन में आदित्यपुर की बड़ी जनसंख्या के लिये एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने पर चिंता जताते हुए इसकी मांग की गई.केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति का विरोध
वहीं केंद्र सरकार की मौजूदा नई शिक्षा नीति 2020 को दोषपूर्ण बताते हुए समिति ने कहा कि इसके माध्यम से शिक्षा का निजीकरण व्यापारीकरण और केंद्रीकरण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. जिसके लिये छात्र समुदाय को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन विशाल बर्मन, डोली कुमारी, आशा कुमारी, लव कुश, साहिल, हर्ष, हर्षिता आलोक सरकार, पूजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: सिलेबस">https://lagatar.in/syllabus-not-ready-but-jac-will-take-intermediate-computer-science-exam-on-march-2-students-upset/">सिलेबसतैयार नहीं, पर JAC लेगा 2 मार्च को इंटरमीडिएट कंप्यूटर साइंस की परीक्षा, विद्यार्थी परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment