Search

आदित्यपुर : दिंदली के कपड़ा दुकानदार से रंगदारी की मांग

Adityapur (Sanjeev Mehta) : अपराधी कादिम खान का छोटा पुत्र भी अब परिवार के दूसरे सदस्यों के राह पर चल निकला है. बीती रात दिंदली बाजार के प्रेम वस्त्रालय में पांच लड़कों के साथ भुजाली और पिस्तौल लेकर पहुंचा और दुकानदारों से हफ्ता स्वरूप रंगदारी की मांग की है. जिसके विरोध में दिंदली बाजार के दुकानदार रविवार को दुकान बंद कर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार से सुरक्षा की मांग की. थाना प्रभारी ने दुकानदारों को आश्वस्त किया और उन्हें इसका विरोध करने एवं स्वयं की सुरक्षा करने की अपील की. वहीं दुकानदारों से कहा कि आप लोग एकजुट होकर रंगदारी का विरोध करें पुलिस आपको भरपूर सुरक्षा प्रदान करेगी. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-two-including-woman-killed-two-injured-in-tanker-accident/">बहरागोड़ा

: टैंकर दुर्घटना में महिला समेत दो की मौत, दो घायल

दुकानदारों में दहशत 

[caption id="attachment_679131" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/ragdari-2-2-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> शिकायत करने थाना पहुंचे दुकानदार.[/caption] बता दें कि कादिम खान भी दिंदली बाजार में ही चोरी और छिनतई कर बड़ा अपराधी बना है. आज उसके तीन भाई, पत्नी, एक बेटा विभिन्न मामलों में जेल की सलाखों के पीछे है. दुकानदारों ने बताया कि 22 जून की रात से कादिम का छोटा बेटा लगातार कई दुकानदारों को डरा धमका कर रंगदारी की मांग कर रहा है इससे सभी दुकानदार दहशत में हैं. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-two-including-woman-killed-two-injured-in-tanker-accident/">बहरागोड़ा

: टैंकर दुर्घटना में महिला समेत दो की मौत, दो घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp