Adityapur : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य सह कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता सुरेश धारी और कांग्रेस के राज्य के प्रतिनिधि समरेंद्र नाथ तिवारी ने आदित्यपुर में साउथ बिहार और टाटा-छपरा ट्रेन की पूर्व की भांति ठहराव के साथ दोनों ट्रेन में तत्काल टिकट कोटा बहाल करने की मांग दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक से की है. दोनों नेताओं ने कहा कि आदित्यपुर से इन दोनों ट्रेन के यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-money-first-death-date-of-former-potka-mla-late-sanatan-majhi/">जादूगोड़ा
: पोटका के पूर्व विधायक दिवंगत सनातन माझी की मनी पहली पुण्यतिथि इन दिनों शादी ब्याह के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस फैलने के पूर्व दोनों ट्रेन का यहां ठहराव के साथ तत्काल कोटे का टिकट भी उपलब्ध था. अब कोरोना का संक्रमण समाप्त हो चुका है, ट्रेनों से स्पेशल का ठप्पा समाप्त हो चुका है, लेकिन रेलवे ने अब तक पूर्व की सुविधा बहाल नहीं की है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और रेलवे प्रबंधन के प्रति लोगों में आक्रोश भी है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : साउथ बिहार व टाटा-छपरा में तत्काल टिकट कोटा देने व आदित्यपुर में ठहराव की मांग

Leave a Comment