आदित्यपुर : 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दुर्गा पूजा पंडाल में जाने की अनुमति देने की मांग
Adityapur : आदित्यपुर के आरआईटी थाना में दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन जगदीश नारायण चौबे ने की. बैठक में राज्य सरकार द्वारा दुर्गापूजा गाइडलाइन को लेकर चर्चा हुई. इसमें गाइडलाइन के मद्देनजर पूजा करने की बात हुई. हालांकि कई लोगों ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के पंडाल में नहीं जाने देने का विरोध किया. कई लोगों ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे दुर्गापूजा घूमने के इच्छुक रहते हैं. इसमें सरकार को थोड़ी रियायत देनी चाहिए. भोग वितरण की मनाही पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की. सभी लोगों ने महापौर और उप महापौर से इस मामले में रियायत देने की मांग की.

Leave a Comment