Adityapur : आदित्यपुर के आरआईटी थाना में दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन जगदीश नारायण चौबे ने की. बैठक में राज्य सरकार द्वारा दुर्गापूजा गाइडलाइन को लेकर चर्चा हुई. इसमें गाइडलाइन के मद्देनजर पूजा करने की बात हुई. हालांकि कई लोगों ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के पंडाल में नहीं जाने देने का विरोध किया. कई लोगों ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे दुर्गापूजा घूमने के इच्छुक रहते हैं. इसमें सरकार को थोड़ी रियायत देनी चाहिए. भोग वितरण की मनाही पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की. सभी लोगों ने महापौर और उप महापौर से इस मामले में रियायत देने की मांग की.
शापुरजी व जिंदल के काम की बढ़ेगी रफ्तार : महापौर
शांति समिति की बैठक में लोगों को विश्वास दिलाते हुए महापौर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में बिजली का काम जल्दी खत्म होगा. जहां-जहां लाइट नहीं है वहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. खराब सड़कों की मरम्मत भी जल्द की जाएगी. शापुरजी और जिंदल के काम में तेजी आएगी, ताकि दुर्गापूजा घूमने आए लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.
आरआईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बैठक में कहा कि दुर्गा पूजा घूमने आए लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक रखना होगा, जिससे पंडालों के बाहर भीड़ कम रहेगी और संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहेगा. बैठक में समरेंद्र सिंह, सुरेश धारी, अजय कुमार, प्रमोद, दिवाकर झा, लाल बाबू सरदार, महेंद्र सरदार, भोज गोप, शारदा देवी, उषा पांडे और अन्य लोग मौजूद थे.
[wpse_comments_template]