alt="" width="168" height="156" /> हत्या का आरोपी आशीष दीप.[/caption] इसे भी पढ़ें : टेंडर">https://lagatar.in/pankaj-mishra-is-being-questioned-in-the-ed-office-in-the-money-laundering-case-related-to-the-tender-scam/">टेंडर
घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा से ईडी ऑफिस में हो रही पूछताछ [caption id="attachment_364601" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> हत्या का आरोपी ओम बच्चा.[/caption] थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश गोप और उसके भाई कार्तिक गोप से सुभाष प्रमाणिक की पुरानी दुश्मनी थी. दोनों भाई की हत्या के बाद आदित्यपुर पुलिस के लिए सुभाष सिरदर्द बन चुका था. थाना प्रभारी ने बताया कि कार्तिक गोप की हत्या सतबहनी में पीट-पीट कर बेरहमी से की गई थी, जिसका मुख्य आरोपी सुभाष प्रामाणिक ही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद दोनों कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी के तीनों आरोपियों ने पहले ही न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. [caption id="attachment_364605" align="aligncenter" width="160"]
alt="" width="160" height="228" /> कांटा.[/caption] [wpse_comments_template]

Leave a Comment