: सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
किन्नरों ने घंटो सड़क पर किया था हंगामा
[caption id="attachment_693985" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> अपनी समस्या बताते राहगीर.[/caption] शनिवार की रात इस मार्ग पर किन्नरों का पिकअप वाहन मुख्य सड़क पर अंधेरे में खड़ी वाहन से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थी,इसे लेकर किन्नरों ने घंटो सड़क पर हंगामा किया था, इसके बाद में आदित्यपुर थाना प्रभारी ने खुद मुआवजा देकर मामले को शांत कराया तब कहीं जाकर किन्नर माने और सड़कों को जाममुक्त किया था. बता दें कि कांड्रा टोल प्लाजा के दोनों ओर सड़क किनारे आयरन ओर और कोयला लेकर आने वाले विभिन्न कंपनियों के बड़े वाहन बेतरतीब ढंग से रात दिन मुख्य सड़क पर पार्किंग किए रहते हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही ड्यूटी कर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की जान इसी पार्किंग की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में हुई थी. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-devotees-performed-jalabhishek-of-lord-shiva-on-the-first-monday/">लातेहार
: पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया आंकड़े बताते हैं कि इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना की गति काफी है. छह माह में ही 40 से ज्यादा सड़क दुर्घटना घटित हो चुकी है जिसमें 28 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 10 दुर्घटना सड़क पर खड़ी वाहन में टकराने की हुई है जो चिंता जनक है. एक कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि मुख्य सड़क पर पार्किंग करना वाहन चालकों की मजबूरी है. वहीं वाहन चालक कहते हैं कि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से हमलोगों को सड़क के किनारे कतारबद्ध होकर वाहन खड़ी करनी पड़ती है और बारी आने पर कंपनी के अंदर लोडिंग-अनलोडिंग के लिए जाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagoda-villagers-are-forced-to-walk-on-a-road-full-of-sharp-stones-and-potholes/">बहरागोड़ा
: नुकीले पत्थर व गड्ढों से भरी सड़क पर चलने को विवश हैं ग्रामीण
क्या कहते हैं डीटीओ
[caption id="attachment_693986" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> डीटीओ[/caption] डीटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर लगातार मंथन हो रहा है. सबसे बड़ी परेशानी पार्किंग को लेकर है. शीघ्र एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें जियाडा और उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि भी बुलाए जायेंगे जिसमें ट्रक पार्क पर निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा सड़कों पर वाहन जांच तेज की जाएगी, ट्रिपल राइडिंग और नशे का सेवन कर ड्राइविंग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा. जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर है. स्कूल कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-the-first-monday-the-devotees-climbed-the-shivling-after-being-filled-with-water-from-the-kharkai-river-sought-blessings/">आदित्यपुर
: पहली सोमवारी पर खरकई नदी से जलभरकर शिवलिंग पर चढ़ा भक्तों ने मांगा आशीष [wpse_comments_template]
Leave a Comment