Search

आदित्यपुर : विकास समिति ने जनहित में शुरू की तीन टैंकरों से नि:शुल्क जलसेवा

Adityapur :  विकास समिति ने रविवार से जनहित में अपनी जलसेवा शुरू की है. समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाटर टैंक को रवाना किया. इस दौरान समाजसेवी एसके चौधरी, पार्षद पांडी मुखी, फौजी शैलेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश, एसएन यादव, देव प्रकाश देवता, आरके अनिल, दिलीप मंडल, विनोद जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद, आशुतोष गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, युवा समाजसेवी राकेश कुमार, संतोष यादव, अजय यादव, राजेश यादव, ओम प्रकाश, मनोज ठाकुर आदि शामिल थे. समिति रोड नंबर- 15, आदित्यपुर- 2 स्थित मैदान से 4.5 किलोलीटर के तीन टैंकर से आदित्यपुर वासियों को अपनी जलसेवा का लाभ देंगे. उन्होंने बताया कि तीनों टैंकर से नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति की जाएगी. शादी समारोह व अन्य मांगलिक कार्य और श्राद्ध हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसे भी पढ़े  : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-it-took-24-hours-to-remove-seven-trees-that-fell-in-the-storm-power-supply-restored-on-sunday-morning/">आदित्यपुर

: आंधी में गिरे सात पेड़ों को हटाने में लगे 24 घंटे, रविवार सुबह हुई बिजली आपूर्ति बहाल

की जायेगी आंदोलन की रणनीति तैयार : अध्यक्ष

इस संबंध में पुरेंद्र ने कहा कि न गर निगम टैंकर से जलापूर्ति करने में भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. कुछ विशेष वार्ड को छोड़कर शेष वार्ड मे सप्ताह में एक दिन टैंकर भेजती है, जबकि कुछ वार्ड में प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति होती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम जनहित में अपने खर्चे से बोरिंग कराने वाले लोगों के आवेदन को शीघ्र अप्रूवल दे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिंदल भी आदित्यपुर-2 में सप्लाई और मेंटेनेंस का काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है. शीघ्र ही आदित्यपुर विकास समिति आम जनता के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी. इसे भी पढ़े  : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dpr-sent-after-inspecting-jagriti-maidan-beautification-will-be-done-under-pilot-project/">आदित्यपुर

: जागृति मैदान का निरीक्षण कर भेजा गया डीपीआर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा सौंदर्यीकरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp