: आंधी में गिरे सात पेड़ों को हटाने में लगे 24 घंटे, रविवार सुबह हुई बिजली आपूर्ति बहाल
की जायेगी आंदोलन की रणनीति तैयार : अध्यक्ष
इस संबंध में पुरेंद्र ने कहा कि न गर निगम टैंकर से जलापूर्ति करने में भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. कुछ विशेष वार्ड को छोड़कर शेष वार्ड मे सप्ताह में एक दिन टैंकर भेजती है, जबकि कुछ वार्ड में प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति होती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम जनहित में अपने खर्चे से बोरिंग कराने वाले लोगों के आवेदन को शीघ्र अप्रूवल दे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिंदल भी आदित्यपुर-2 में सप्लाई और मेंटेनेंस का काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है. शीघ्र ही आदित्यपुर विकास समिति आम जनता के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dpr-sent-after-inspecting-jagriti-maidan-beautification-will-be-done-under-pilot-project/">आदित्यपुर: जागृति मैदान का निरीक्षण कर भेजा गया डीपीआर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा सौंदर्यीकरण [wpse_comments_template]

Leave a Comment