Search

आदित्यपुर : महासप्तमी को रिमझिम बारिश में भी पंडाल देखने पहुंचे श्रद्धालु

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के पूजा पंडालों में महासप्तमी को रिमझिम बारिश में भी सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे. मुख्य मार्ग पर कार पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति बन गई, जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पंडाल में बारिश की वजह से कीचड़ हो गया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Adityapur-Rimjhim-1.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-from-october-6-to-november-1-a-camp-will-be-organized-in-all-the-blocks-for-making-disability-certificate/">जमशेदपुर

: छह अक्टूबर से एक नवम्बर तक सभी प्रखण्डों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगेगा कैम्प
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Adityapur-Rimjhim-3.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> इससे श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. इसे देखते हुए आयोजकों को मैदान में ईंट और पेवर्स ब्लॉक बिछाने पड़े. बता दें कि आदित्यपुर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है जिसे देखते हुए पंडाल आयोजक और जिला प्रशासन अपनी पुरजोर तैयारी करती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp