: पुरानी बस्ती में साईं महोत्सव, गाजे बाजे संग निकाली गई पालकी यात्रा
6 जनवरी से शुरू हुआ यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा
[caption id="attachment_521528" align="aligncenter" width="555"]alt="" width="555" height="370" /> कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुगण[/caption] उन्होंने महाभारत की कथा भीष्म पितामह के बाण शय्या पर पड़े होने का वर्णन करते हुए कहा कि वे भी भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना कर रहे थे कि हे प्रभु मुझे अब सांसारिक भूल भुलैया से जाने की आज्ञा दें. तब श्रीकृष्ण उन्हें दर्शन देते हैं कहते हैं प्रकृति अनुकूल होगी तो आप स्वयं सांसारिक बंधनों से मुक्त हो जाएंगे. क्योंकि मुनिवर सुखदेव कहते हैं कि जिस राज्य में राजा प्रजा के अनुकूल होते हैं वहां स्वतः सारा कुछ अपने आप होता है. बता दें कि आदित्यपुर स्थित उत्तरवाहिनी खरकई नदी के तट पर जय प्रकाश उद्यान में 6 जनवरी से 9 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. इसमें रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. लोग यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर दान पुण्य और हवन में हिस्सा लेकर पुण्य के भागी बन रहे हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment