: रेलवे के पेंट से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल
सड़कें जर्जर हालत में
[caption id="attachment_680015" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="219" /> जर्जर सड़क.[/caption] बता दें कि कोरोना काल के पूर्व से ही आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें जर्जर हालत में है, नालों की स्थिति बदतर है इससे बरसात में नाले का पानी कंपनियों में घुसकर हर वर्ष लाखों करोड़ों रुपये की क्षति भी पहुंचाती रहती है. जियाडा बोर्ड के निर्णय से अब सड़कें और नालियों के बन जाने से आदित्यपुर क्षेत्र के छोड़े बड़े करीब डेढ़ हजार उद्यमियों को राहत मिलेगी. बता दें कि सड़कों की जर्जर हालत की वजह से यदा कदा सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती है जिसमें कई कामगारों की जानें गई हैं. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-traffic-stalled-due-to-falling-of-trees-on-barajamda-road/">किरीबुरु
: बड़ाजामदा मार्ग पर पेड़ गिरने से कुछ घंटे आवागमन रहा ठप
बरसात के बाद सड़कें बननी शुरू हो जाएगी - क्षेत्रीय निदेशक
[caption id="attachment_409699" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> जानकारी देते जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन.[/caption] आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर की मुख्य सड़क के जर्जर अवस्था से रोज दुर्घटनाए होते रहती है. तीन करोड़ से अधिक राजस्व देने वाली क्षेत्र की इस प्रमुख सड़क की बदतर स्थिति से क्षेत्र के उद्यमियों में क्षोभ है. बताया गया है कि इस क्षेत्र में करीब 50 से अधिक प्रतिष्ठित छोटी-बड़ी इकाइयां स्थापित है. सड़कें काफी जर्जर है. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि उनके द्वारा दो वर्ष पूर्व ही इस्टीमेट बनाकर बोर्ड को भेजा गया था लेकिन उसपर कार्रवाई अब हो रही है. उन्होंने देर की वजह जियाडा और पथ निर्माण विभाग को बताया. लेकिन अंतिम निर्णय पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाने पर ही बोर्ड में सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि सम्भवतया इस वर्ष बरसात के बाद सड़कें बननी शुरू हो जाएगी. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-truck-loaded-with-railway-paint-overturned-driver-injured/">चाकुलिया
: रेलवे के पेंट से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment