: भाजपाइयों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीद को दी श्रद्धांजलि
तैयारियों का लिया गया जायजा
[caption id="attachment_729318" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> तैयारियों का जायजा लेते डीसी व अन्य.[/caption] इसमें उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा उपसमाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान नगर निकाय क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलन्त शौचालय, अग्निशामक वाहन (दल के साथ) की उपस्थिति, चिकित्सीय दल की उपस्थिति, आदि की तैयारी का जायजा लिया गया. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-74th-van-mahotsav-and-elephant-day-celebrated-in-rowam-and-baraiburu/">किरीबुरू
: रोवाम और बराईबुरु में 74वां वन महोत्सव व हाथी दिवस मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की समय-सारणी
उपायुक्त आवास- 08:30 बजे, एसपी आवास- 08:45 बजे, मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला - 09:10, समाहरणालय परिसर- 10:15, एसपी कार्यालय - 10:30 बजे, पुलिस लाइन - 10:55 बजे इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-bjp-people-paid-tribute-to-the-martyr-under-meri-mati-mera-desh-program/">बहरागोड़ा: भाजपाइयों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीद को दी श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]
Leave a Comment