Adityapur : जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गीतांजलि कुमारी ने शनिवार को गम्हरिया व कांड्रा के ग्रामीण जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. उन्हें लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हर माह अनाज नहीं दे रहे हैं. उन्हें कई लोगों की लिखित शिकायत के आवेदन भी मिले हैं. उन्होंने गम्हरिया और कांड्रा के करीब एक दर्जन दुकानों में छापेमारी कर उनके खाद्य स्टॉक और रजिस्टर पंजी की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने 31 जनवरी तक सभी कार्डधारियों को पीएम कोटे के साथ राज्य सरकार के कोटे का अनाज हरहाल में देने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर
के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए निरीक्षण के दौरान उन्होंने संधारण पंजी, स्टॉक रजिस्टर से लेकर उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की. उन्होंने सभी दुकानदारों को समय पर लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के औचक निरीक्षण से पीडीएस डीलरों में हड़कंप मच गया. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डीएसओ ने कहा कि समय पर और उचित माप तौल के साथ डीलरों द्वारा अनाज वितरण नहीं किए जाने का आवेदन उन्हें मिला है, जिसमें ऐसा नहीं करने वाले डीलरों के नाम भी दिए गए हैं. आज उसी शिकायत की पुष्टि करने के लिए छापेमारी की गई है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Leave a Comment